जहानाबाद. नगर थाने की पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में नाबालिग समेत दो युवकों को पकड़ा है. पकड़े गये युवक में नगर थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी का रहने वाला सोनू कुमार, जबकि दूसरा नाबालिग बताया जाता है जिसे पुलिस ने बाल पर्यवेक्षण गृह भेज दिया है. इस संदर्भ में पूर्वी गांधी मैदान के रहने वाले लाल बाबू सिंह की शिकायत पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 6 अप्रैल को मेरे घर के आसपास मेरा मोबाइल गुम हो गया था जिसकी शिकायत नगर थाने की पुलिस से की गयी थी लेकिन सिम निकाल दिया गया था एवं मेरे खोये मोबाइल का व्हाट्सएप एवं मैसेंजर चालू था.
दूसरे दिन व्हाट्सएप, मैसेंजर के माध्यम से मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गयी. इसके बाद चोरी के मोबाइल देने की एवज में 8000 की डिमांड की गयी. बाद में 5000 रुपये देने की बात बताते हुए चोरी के मोबाइल के साथ युवक को बुलाया गया और नगर थाने की पुलिस की मौजूदगी में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि पकड़े गये मोबाइल चोर ने एक अन्य युवक का भी नाम का खुलासा किया है जिसे पुलिस पकड़ने में जुटी है. पूछताछ के क्रम में उसने बताया है कि तीनों लड़के मिलकर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देते थे और बाद में मोबाइल बेचकर पैसे बांट लेते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है