रतनी . शकुराबाद थाने की पुलिस ने मंगलवार की शाम जहानाबाद कोर्ट एरिया स्थित बुद्ध विहार कॉलोनी से चोरी गया पावर ट्रेक ब्लू कलर का ट्रैक्टर को पुलिस ने मीरगंज गांव स्थित बलदैया नदी के समीप से बरामद किया है. बरामद ट्रैक्टर मामले में बताया जाता है कि रविवार की रात उक्त ट्रैक्टर को चोरों ने चोरी कर ली थी. सुबह ट्रैक्टर मालिक सह सोनवां गांव निवासी दीनबंधु शर्मा जब दरवाजे पर ट्रैक्टर को नहीं देखा, तब उन्होंने सीसीटीवी कैमरा को खंगाला तो पाया कि ट्रैक्टर गया की ओर जा रही है, तब उन्होंने सेरथुआ के समीप सीसीटीवी खंगाला तब देखा कि सेरथुआ-शकुराबाद रोड की तरफ ट्रैक्टर जा रही है. इसके बाद उन्होंने शकुराबाद बाजार में जब सीसीटीवी खंगाला तो पाया कि रतनी कुर्था की ओर ट्रैक्टर जा रही है, तब उन्होने पंडौल मोड़ के समीप के सीसीटीवी को देखा तब ट्रैक्टर मीरगंज रोड की ओर जाते हुए देखी गयी तब ट्रैक्टर मालिक द्वारा काफी खोजबीन किया गया तब जानकारी मिली कि मीरगंज गांव स्थित बलदैया नदी के किनारे चोरी गयी ट्रैक्टर का सामान एक पुराने ट्रैक्टर में बदली किया जा रहा है. इसके बाद ट्रैक्टर मालिक के द्वारा शकुराबाद थाने को सूचित किया घटना की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस दलबल के साथ जहां पर चोरी गये ट्रैक्टर के समान को अदला- बदली किया जा रहा था, वहां पर पहुंच गयी. पुलिस को देख ट्रैक्टर के सामान की बदली कर रहे दो मिस्त्री भागने लगे, जिसे पुलिस ने दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया. वहीं दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लायी है. हालांकि चोरी किया ट्रैक्टर का डाला नहीं मिल पाया है. इस बीच पुलिस डाला की खोजबीन करने के लिए जब मीरगंज गांव में पहुंची तो एक ट्रैक्टर छुपा कर रखा हुआ था, जिसे देखकर पुलिस को शक हुआ. काफी पूछताछ किया गया लेकिन उसके बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गयी. पुलिस ने गांव से एक तीसरी ट्रैक्टर को भी बरामद कर थाने लायी है, जिसकी जांच कर रही है कि आखिर यह ट्रैक्टर कहां से चोरी कर लाया गया है और यहां छुपा कर कब से रखा गया है. इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि तीन ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया है. वहीं इब्राहिमपुर के दो मिस्त्री को भी पुलिस हिरासत में लिया है, जो चोरी गये ट्रैक्टर के समान को पुराने ट्रैक्टर में बदली कर रहा था. दोनों ट्रैक्टर व हिरासत में लिए गये दोनों मिस्त्री को नगर थाने को सौंप दिया गया है, क्योंकि चोरी गया ट्रैक्टर की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है