17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Abhishek Malhan: फर्जी चैट्स पर अभिषेक मल्हान का फूटा गुस्सा, ऐसे किया फेक चैट बनाने वाले को एक्सपोज

Abhishek Malhan: सोशल मीडिया पर अभिषेक मल्हान (Fukra Insaan) की फर्जी चैट्स वायरल हुईं. उन्होंने स्पष्ट किया कि चैट्स में Android इमोजी दिख रहे हैं, जबकि वे iPhone यूजर हैं. जिया शंकर से जुड़ी अफवाहों को भी उन्होंने पूरी तरह खारिज किया और अफवाहों पर रोक लगाई.

Abhishek Malhan: सोशल मीडिया पर अफवाहों का सिलसिला कभी खत्म नहीं होता. हाल ही में फेमस YouTuber और कंटेंट क्रिएटर अभिषेक मल्हान यानी फुकरा इंसान की कुछ चैट्स वायरल हो गईं, जिन्हें लोग सच मान रहे थे. ये चैट्स कथित तौर पर अभिषेक और एक युवती के बीच की बातें दिखा रही थीं, लेकिन खुद अभिषेक ने इसे पूरी तरह फर्जी बताया और सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को खारिज कर दिया. अब उन्होंने स्पष्ट किया है कि वायरल चैट्स में दिख रहे Android इमोजी उनकी असली चैट्स से मेल नहीं खाते, क्योंकि वे iPhone यूजर हैं.”

फर्जी चैट में दिखे Android इमोजी

अभिषेक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “भाई अगर मेरी कोई भी चैट ऑनलाइन देखो और उसमें Android इमोजी दिख रहा है, तो चैट बनाने वाला ही एक्सपोज हो गया.” उन्होंने बताया कि वे iPhone यूजर हैं, इसलिए वायरल चैट पूरी तरह फर्जी है.

जिया शंकर से जुड़ी अफवाहों पर सफाई

इससे पहले अभिषेक का नाम जिया शंकर के साथ जोड़ा गया और कहा गया कि दोनों सगाई कर चुके हैं. लेकिन अभिषेक ने इसे कड़ाई से खारिज किया. उन्होंने कहा कि यह अफवाहें हर साल बिना किसी आधार के फैलती रहती हैं.

अभिषेक का संदेश: अफवाहों से दूर रहें

अभिषेक ने साफ किया कि वे अनावश्यक अटकलों में नहीं फंसते और अपने काम पर ध्यान देना पसंद करते हैं. उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि उनकी सीमाओं का सम्मान करें और अफवाहों को आगे न बढ़ाएं.

यह भी पढ़ें: Disha-Talwinder Dating: शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी में दिशा-तलविंदर का लुका-छिपी गेम, दूर-दूर नजर आए सिंगर

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel