मखदुमपुर.
टेहटा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. आये दिन किसी न किसी दुकान में चोरी हो रही है. एक दिन पूर्व भी एक गुमटी एवं दुकान में चोरी हुई थी. वहीं रविवार की रात खुशबू मेडिकल हॉल में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दुकानदार प्रदीप कुमार ने बताया कि वे हर दिन की तरह अपना मेडिकल हॉल को बंद कर घर चले गये थे. वहीं सोमवार की सुबह उनके पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दिया कि आपके दुकान का ताला टूटा हुआ है. उन्होंने बताया कि जब वे दुकान में आए तो देखा कि दुकान के गला में रखे पैसा, खांसी का सिरप सहित अन्य सामान की चोरी हो गयी है. उन्होंने बताया कि घटना में लगभग 15 से 20 हज़ार रुपये नगद एवं अन्य सामान की चोरी हुई है.
वहीं घटना के बाद दुकानदारों में डर का माहौल बना हुआ है. दुकानदारों ने बताया कि आए दिन किसी न किसी दुकान में चोरी की वारदात हो रही है जिससे हम लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है