जहानाबाद
. नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर ऑफ नास्वी के बैनर तले फुटपाथ दुकानदार संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार चोपड़ा के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ऊंटा सब्जी मंडी स्थानीय दुकानदारों के द्वारा काको मोड़ पर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का पुतला दहन किया गया जिसमें पांच मार्केट कमेटी के अध्यक्ष सचिन एवं कार्यकारी सदस्यों ने भाग लिया. पुतला दहन कार्यक्रम के तहत फुटपाथ दुकानदार संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जहानाबाद के सांसद व विधायक गरीबों के प्रति कितना समर्पित भाव है, इसका जीता-जागता उदाहरण देखने को मिल रहा है. उनके शासनकाल में जिला परिषद द्वारा गरीब फुटपाथी दुकानदारों को शोषण करने का काम जिला परिषद कर्मचारी एवं स्थानीय ठेकेदार के मेल-जोल से चुंगी वसूली जा रही है, जिसमें निर्धारित शुल्क को नजरअंदाज करते हुए गुंडागर्दी मचा रही है. प्रत्येक दुकानदारों से 40-50 रूपये वसूल रही है जिसका विरोध लगातार मार्केट में दुकानदारों के द्वारा की जा रही है. मीट, मुर्गा, मछली मंडी के अध्यक्ष राजेश पंडित ने जब पैसा देने से इंकार किया तो रंगदारी का धौंस दिखाकर उसे आग लगाने की धमकी एवं दुकान को उजाड़ने की धमकी दी गई जिसका फुटपाथ दुकानदार संघ घोर निंदा करती है. धारदार आंदोलन कर जिला प्रशासन के दमनकारी प्रयास के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है