वंशी. मामूली विवाद में अपने भाई पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने वाले आरोपित युवक को पुलिस ने पकड़ा है. मामला वंशी थाना क्षेत्र के अनुआं गांव का है. होली पर्व पर जहां सारे लोग रंग, अबीर लगाने में मस्त थे, वहीं वंशी थाना क्षेत्र के अनुआं गांव निवासी गिरजेश चंद्रवंशी उर्फ रुखिया ने अपने बड़े भाई कमलेश चंद्रवंशी से वाद-विवाद में उलझ गये. ग्रामीणों ने होली पर्व का हवाला देते हुए दोनों को समझा-बुझा कर हटाया. वहीं गिरजेश कुछ देर बाद हाथ में हथियार लेकर अपने बड़े भाई कमलेश चंद्रवंशी को निशाना साधते हुए फायरिंग किया. इसी बीच कमलेश चंद्रवंशी बाल-बाल बच गए. वहीं इसकी सूचना 112 की पुलिस को दी गई. सूचना के आलोक में 112 पुलिस अनुआं गांव पहुंच कर युवक की खोजबीन शुरू कर दी. फायरिंग की सूचना वंशी थाना प्रभारी संजीव कुमार राय को मिलते ही टीम गठित कर अनुआं गांव में छापेमारी की गयी. वंशी थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान उसके घर से चार कारतूस बरामद की गयी. वहीं गिरिजेश चंद्रवंशी उर्फ रुखिया को पकड़ कर जेल भेजा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि भाई को जान से मारने की नीयत से फायरिंग करना तथा आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित को जेल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है