अरवल. टीबीमुक्त पंचायत के अंतर्गत जिले को टीबी मुक्त पंचायत बनाया जायेगा. सकरी, वासिलपुर, भदासी, प्यारेचक, बेलखरा, खटांगी, बेलाव एवं निघवा टीबी मुक्त पंचायत प्रथम बार सब नेशनल सर्टिफिकेशन केंद्रीय यक्ष्मा प्रभाग भारत सरकार द्वारा मुक्त कराया जायेगा. इस्कॉनलेकर सीएस सभागार में बैठक का आयोजन सीएस डॉ राय कमलेश्वर नाथ सहाय कि अध्यक्षता में आयोजित किया गया. जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र शर्मा, पंचायती राज पदाधिकारी विनोद कुमार, संचारी रोग पदाधिकारी बैजनाथ प्रसाद, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ अरविंद अरवल, जिला स्वास्थ्य समिति अरवल एवं प्रखंड स्तर से सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं सभी यक्ष्मा कर्मी शामिल हुए. सब नेशनल सर्टिफिकेशन केंद्रीय यक्ष्मा प्रभाग भारत सरकार द्वारा होने के उपरांत प्रखंडों के सात पंचायतों को जिला पदाधिकारी द्वारा विश्व यक्ष्मा दिवस पर प्रमाण पत्र व महात्मा गांधी का प्रतीक चिह्न प्रदान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है