घोसी. नगर पंचायत घोसी अंतर्गत गोपालगंज बाजार स्थित आंबेडकर चौक घोसी से उत्तर धामापुर मुख्य सड़क मार्ग पर खुशी किराना स्टोर से अज्ञात चोरों ने करीब 50 हजार रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ले भागा. इस सिलसिले में सैदपुर गांव निवासी व खुशी किराना स्टोर के संचालक उमेश पासवान ने बताया कि नित्य दिन की भांति बीते मंगलवार की रात अपने किराना स्टोर को बंद कर अपने घर चला गया था और बुधवार की सुबह आकर अपने किराना स्टोर को खोला तो देखा कि किराना स्टोर के छत करकट से छाया हुआ था, जिसे हटा कर अज्ञात चोरों ने किराना स्टोर में प्रवेश कर उसमें रखा चार टीन रिफाइंड, दो टीन सरसों का तेल, एक पेटी काजू, एक पेटी खजूर, एक पेटी नारियल का गोला, एक बोड़ा छुहाड़ा व सागर पाउडर समेत करीब 50 हजार रुपये मूल्य के सामान चोरी कर ले भागा. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना घोसी थाने में दिया गया. सूचना पाकर घोसी थाने के 112 नम्बर वाहन के पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर इसकी छानबीन किया. संचालक ने बताया कि इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए घोसी थाने में लिखित आवेदन दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है