जहानाबाद. जिला और पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद जिले में वाहनों की रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रही है, जिसके कारण लगभग प्रतिदिन जिले में कोई न कोई दुर्घटना सामने आ रही है. रविवार की देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग 110 पर जहानाबाद और काको के बीच नदियावां गांव के समीप तेज रफ्तार बस ने एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची को कुचल डाला, जिसके कारण बच्ची की मौके वारदात पर ही मौत हो गयी. अपने बच्ची को बस द्वारा कुचले जाने को देखकर बच्ची के पिता उसे बचाने के लिए दौड़े, तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने उन्हें ठोकर मार दी, जिसके कारण बच्ची के पिता पीएमसीएच में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.
बचाने आये पिता को स्काॅर्पियो ने मारी टक्कर, पीएमसीएच रेफर
घटना के बाद दोनों वाहन चालक गाड़ी समेत मौके वारदात से भागने में सफल हो गया. इस वारदात के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है. बच्ची की मां तो रोते-रोते बार-बार बेहोश हो जा रही है. वहीं पूरा गांव सदमे में है. रविवार की शाम नदियावां गांव के सतीश कुमार की डेढ़ साल की बच्ची प्रियांशु कुमारी खेलते-खेलते सड़क पार करने लगी, तभी तेज रफ्तार से आ रही बस ने उसे कुचल डाला. पिता पास ही से सब कुछ देख रहे थे. अपनी बच्ची को बस से कुचलता देख उसके पिता सतीश कुमार बच्ची को बचाने के लिए दौड़े, तभी पीछे से आ रही एक स्कार्पियो ने सतीश कुमार को ठोकर मार दी, जिसके कारण वह वहीं पर गिर पड़े और बेहोश हो गये. घटना के बाद पूरे गांव में अफरातफरी मच गयी. ग्रामीणों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने बच्ची प्रियांशु कुमारी को मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके पिता सतीश कुमार का प्राथमिक उपचार कर उन्हें गंभीर स्थिति में पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. उनकी स्थिति काफी गंभीर बतायी जाती है. वह पीएमसीएच में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव को उसके परिजनों सौंप दिया गया है. काको के थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में शामिल वाहनों की तलाश की जा रही है. अभी तक परिजनों के द्वारा कोई लिखित बयान नहीं दिया गया है. जैसे ही बयान आता है, प्राथमिकी दर्ज कर उस पर कार्रवाई की जायेगी. अभी यह जानकारी नहीं है कि बच्ची के पिता को वाहन का नंबर पता है या नहीं. अगर वह वाहन संख्या बताते हैं तो तुरंत उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. वाहनों की बेलगाम रफ्तार के कहर के कारण रविवार को ही शकुराबाद थाना क्षेत्र के कखौरा गांव के निकट तेज रफ्तार वाहन से कुचलकर एक नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी थी. वहीं जहानाबाद से बाइपास में अल्टो कार और स्कॉर्पियो के बीच चक्कर में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है