कुर्था
. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में उस समय अफतरातफरी का माहौल काम हो गया, जब शुक्रवार को अचानक डीएम कुमार गौरव कुर्था प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने कुर्था प्रखंड अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के क्रम में प्रखंड के कई कार्यालयों के अधिकारी व कर्मी अनुपस्थित पाये गये. विदित हो कि डीएम द्वारा विगत 22 फरवरी को समाहरणालय अंतर्गत सभी कार्यालयों, शााखाओं का निरीक्षण किया गया था, जिसमें कई कर्मी अनुपस्थित पाये गये व उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी. डीएम द्वारा जिला अंतर्गत सभी कार्यालयों में पदाधिकारियों व कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति व कार्यालयों को सदृढ़ करने, निमित इस तरह की कार्रवाई सुनिश्चित की गयी. इस दौरान कुर्था प्रखंड के प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, बंदोबस्त शिविर कार्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र व नगर पंचायत, कुर्था के कार्यालय का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में कई कर्मी अनुपस्थित पाये गये. डीएम द्वारा अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए वेतन निकासी पर रोक लगाये जाने के लिए निर्देशित किया गया. निरीक्षण के क्रम में प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में ताला लगे रहने पर जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड आपूर्ति कार्यालय के पदाधिकारी के साथ-साथ सभी कर्मियों का वेतन स्थगित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया. डीएम द्वारा अरवल जिला अंतर्गत सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समयावधि में अपने कार्यालय अथवा कार्य स्थल पर पहुंचकर अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें, यदि कोई भी पदाधिकारी अथवा कर्मी अपने कर्त्तव्य स्थल पर समय पर नहीं पहुंचते हैं अथवा अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतते हैं तो इसे गंभीरता से लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है