जहानाबाद
. शहर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर गाड़ी पार्क करना आम लोगों की मजबूरी बनी है लेकिन इन दिनों पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने के बावजूद सड़क किनारे पार्क करने वाले दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहनों का चालान धड़ाधड़ यातायात थाने की पुलिस द्वारा काटा जा रहा है. ऐसे में कभी-कभार यातायात पुलिस की भेंट ऐसे लोग चढ़ जाते हैं जो कुछ क्षण के लिए सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर अपने काम का निबटारा करने सामने की दुकान या प्रतिष्ठान में जाते हैं.
बुधवार को एक ऐसा ही मामला सामने दिखा, जहां नया टोला के समीप होली पर्व के बाद मटका फोड़ने के दौरान हुई रोड़ेबाजी मामले की जांच करने मगध रेंज के आइजी छत्रनील सिह को पहुंचना था. आइजी के आगमन को लेकर जिले की पुलिस महकमे पूरी तरह चौकस थी. यातायात थाने की पुलिस द्वारा सड़क पर गश्ती तेज कर दिया गया था. आइजी के आगमन को लेकर सदर अस्पताल के समीप पटना-गया रोड पर सड़क के दोनों तरफ खड़े दो पहिया एवं चार पहिया वाहन को हटाया जा रह था. इतने में कुछ ही देर पहले टेहटा के रहने वाले सच्चिदानंद प्रसाद बाइक से पहुंचे और गाड़ी को सड़क किनारे पार्क कर सामने की दुकान में डॉक्टर के यहां पर्ची कटाने चले गये, लेकिन पर्ची कटाने के बाद जब वह लौटे तो तब तक यातायात थाने की पुलिस वाहनों का चालान काटते उनके गाड़ी तक पहुंच चुकी थी और वह यातायात पुलिस की कार्रवाई की जद में आ गये. बताया जाता है कि पोस्टऑफिस में नौकरी करने वाले सच्चिदानंद यातायात पुलिस से गुहार लगाते दिखे लेकिन उनका चालान पुलिस ने काट दिया.
इधर पार्किंग जोन को लेकर प्रशिक्षु डीएसपी नवनीत कुमार सह यातायत थानाध्यक्ष ने बताया कि शहर में पार्किंग जोन चिह्नित करने की कवायद चल रही है. फिलहाल आंबेडकर चौक पर वाहन पार्क करने के लिए जगह चिह्नित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है