जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान महिला बोगी में यात्रा करते नौ पुरुष यात्री को पकड़ा गया है. वहीं पलामू एक्सप्रेस में चेन पुलिंग के आरोप में एक यात्री को पकड़ा गया है. पकड़े गये सभी यात्रियों पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे कोर्ट गया भेजा गया है. आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप यादव ने बताया कि महिला बोगी में यात्रा करते नौ पुरुष यात्री तथा पुनपुन स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस में चेन पुलिंग करने के आरोप में एक यात्री को पकड़ा गया है.
मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज
रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के रतनी बाजार में हुए पारिवारिक विवाद और मारपीट की घटना को लेकर भाभी ने देवर के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपने आवेदन में सूचक रतनी बाजार निवासी मिन्ती देवी पति संजय यादव ने उल्लेख किया है कि मेरे देवर लालू यादव ने गाली-गलौज देते हुए धारदार हथियार से मार कर मेरा हाथ काट दिया जिसमें मै घायल हो गयी. वह बार-बार मुझे जान से मारने की धमकी देता है. थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है