Bihar News: बिहार में नदियों का पानी अभी काफी अधिक बढ़ा हुआ है. लबालब भरी इन नदियों में डूबने से मौत के मामले भी बढ़ गए हैं. जहानाबाद में अपने भाई को राखी बांधने के लिए मायके जा रही एक महिला शुक्रवार को हादसे का शिकार बन गयी. पुल के पास पैर फिसलने से महिला पानी में डूब गयी और उसकी मौत हो गयी.
रक्षाबंधन के दिन दोनों घरों में पसरा मातम
महिला पानी में डूबी तो उसका मासूम बेटा दौड़कर थाने पहुंचा. पुलिस एक्टिव हुई लेकिन तबतक महिला की मौत डूबने से हो चुकी थी. रक्षाबंधन के एक दिन पहले दो घरों में मातम पसर गया. जहानाबाद के परसबिगहा थाना क्षेत्र के शकुराबाद की यह घटना है.
ALSO READ: Photos: पटना में बाढ़ का विकराल रूप देखिए, घर छोड़कर नाव पर गाय-भैंस लादकर जाने लगे लोग
पैर फिसलने से नदी में डूबी
परसबिगहा थाना क्षेत्र के शकुराबाद स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप मोरहर नदी में पुल के पास हादसा हुआ. जहां पैर फिसल जाने के कारण एक महिला डूब गयी. मृतका पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के खरोच गांव के निवासी राकेश कुमार की पत्नी नन्हकी कुमारी (23 वर्ष) थी.
राखी बांधने मायके जा रही थी महिला
महिला का मायका शकुराबाद थाना क्षेत्र के उचिटा गांव में है. वह अपने भाई को राखी बांधने मायके जाने अपने घर से चली थी. शौच लगने के कारण वह नदी किनारे पुल के समीप पहुंची जहां पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गयी.
पांच साल के बेटे ने थाना जाकर मांगी मदद
महिला के साथ उसका एक पांच वर्ष का बेटा भी था. जैसे ही अपनी मां को पानी में उसने डूबता देखा, शोर मचाना शुरू कर दिया. दौड़ते-दौड़ते शकुराबाद थाना वह पहुंच गया और थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह से सारी बात बतायी. थानाध्यक्ष के पहल पर लोग जुटे और शव को नदी से बाहर निकाला, तब तक काफी देर हो चुकी थी और महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी.
परिजनों को पुलिस ने सौंपी लाश
घटना के बाद इसकी सूचना मृतका के मायके के लोगों को दी गई. क्षेत्र परसबिगहा का होने के कारण इसकी सूचना परसबिगहा थानाध्यक्ष को दी गयी. घटना की सूचना पाकर मायके के लोग जुटे और परसबिगहा थाने के पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा जहां पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
राखी के दिन बहन की अर्थी उठाने की मजबूरी
इधर घर में परिजनों व पांच वर्षीय पुत्र जो साथ में आया था. उसका रोते-रोते हाल- बेहाल हो रहा था. बताया जाता है कि महिला अपने भाई को राखी बांधने के लिए ससुराल से मायके आ रही थी लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था. मायके पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गयी.

