13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Photos: पटना में बाढ़ का विकराल रूप देखिए, घर छोड़कर नाव पर गाय-भैंस लादकर जाने लगे लोग

Photos: पटना में बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है. गंगा का रौद्र रूप अभी भी बरकरार है. बिंद टोली समेत कई इलाकों में दर्जनों घर पानी में समा गए. लोग अपने मवेशियों के साथ सुरक्षित जगह पर जाने लगे हैं.

Patna Flood News: पटना में बाढ़ का संकट बढ़ा है. पटना में कई जगह पर गंगा का पानी स्थिर हुआ है जबकि कई जगहों पर गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है. गंगा का पानी निचले इलाके में तेजी से फैला है. जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. दीघा के बिंद टोली में गंगा का पानी घुसा तो दर्जनों झोपड़ीनुमा घर पानी में समा गए. लोग गंगा पथ पर शरण लेने को मजबूर हुए हैं.

बिंद टोली में बाढ़ का संकट

पटना के बिंद टोली में बाढ़ का पानी घुसा तो लोग अपने मवेशियों और जरूरत के सामानों को साथ लेकर सुरक्षित जगह चले गए. नाव पर गाय-भैंस को भी लादकर लोग बाहर जा रहे हैं.

ALSO READ: Photos: बाढ़ में डूबा बिहार का यह थाना, पानी में तैर रही पुलिस गाड़ी, दारोगा कर रहे नाव से गश्ती…

07Pat 12 07082025 2 1
पटना में बाढ़

मवेशियों के साथ सुरक्षित जगह जा रहे लोग

ऊंचे जगहों पर बने घरों में भी यहां पानी घुस चुका है. नकटा दियारा क्षेत्र के लोग भी दीघा जनार्दन घाट के आसपास सुरक्षित जगह पर शरण लेने लगे हैं.

07Pat 10 07082025 2
पटना में बाढ़

अलर्ट मोड पर आए अधिकारी

पटना नगर निगम और बुडको की टीमें गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अलर्ट मोड पर आ गई हैं. एक तरफ जहां कुछ दिनों तक शहर में तेज वर्षा बार-बार होने के चलते जल निकासी व चुना ब्लिचिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव का कार्य किया जा रहा है.

07Pat 18 07082025 2
पटना में बाढ़

लाल निशान के पार बह रही गंगा

गंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है. यदि इसी प्रकार नदी का जल स्तर बढ़ता है, तो भविष्य में कुछ और इलाकों में पानी घुसने की आशंका है. इसी को देखते हुए, नगर निगम ने उन सभी संवेदनशील जगहों को चिह्नित किया है, जहां से गंगा का पानी शहर में घुस सकता है.

07Pat 23 07082025 2
पटना में बाढ़

घाटों पर पदाधिकारियों और इंजीनियरों की तैनाती

नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए दीघा से लेकर कंगन घाट तक विभिन्न घाटों पर पदाधिकारियों और इंजीनियरों को तैनात कर दिया है. उन्होंने निर्देश दिया कि लीकेज (रिसाव) की तुरंत जांच करें, लगातार निगरानी रखें और आपस में तालमेल बनाकर संभावित लीकेज को समय से पहले ठीक करें. इसके लिए घाटवार इंजीनियरों को जिम्मेदारी दी गई है.

08081 Pti08 08 2025 000087B 1
पटना में बाढ़

लगातार गश्ती करने के मिले निर्देश

सभी तैनात कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करने और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत अधिकारियों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है.

08081 Pti08 08 2025 000089A
मरीज को लेकर जाते लोग
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel