9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : जान से मारने की धमकी का आरोप लगा मुखिया पति ने दर्ज करायी प्राथमिकी

शकुराबाद थाना क्षेत्र के नोआवां पंचायत के मुखिया पति जितेंद्र कुमार उर्फ रामलगन ठाकुर ने गांव के ही पूर्व उपप्रमुख पंकज शर्मा सहित दो लोगों के खिलाफ गाली-गलौज मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के नोआवां पंचायत के मुखिया पति जितेंद्र कुमार उर्फ रामलगन ठाकुर ने गांव के ही पूर्व उपप्रमुख पंकज शर्मा सहित दो लोगों के खिलाफ गाली-गलौज मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि मैं प्रखंड कार्यालय के नजारत में बैठा था, तभी पूर्व उपप्रमुख सहित दो लोग वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करने लगे और मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज करने लगे. उन लोगों के द्वारा मुझे मारपीट भी किया गया तथा जान से मारने की धमकी दी गयी. उसने यह भी उल्लेख किया है कि उन लोगों के द्वारा पूर्व में भी कई बार गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार मेरे साथ किया गया है. बार-बार धमकी मिलने से मैं काफी आहत हूं. हालांकि पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.

मवेशी चराने को लेकर हुई मारपीट

हुलासगंज. खुदौरी पंचायत के बलीपुर गांव में मवेशी चराने के लिए कुटी काटने को लेकर हुए विवाद ने अचानक उग्र रूप धारण कर लिया. तू-तू, मैं-मैं हुई के बाद देखते ही देखते यह झगड़ा हिंसक मारपीट में बदल गया. इस घटना में खुदौरी पंचायत के पंसस के पति राजीव कुमार घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी. हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel