जहानाबाद नगर. रेलवे स्टेशन पर सक्रिय उचक्कों ने शुक्रवार को ट्रेन पर सवार होने के क्रम में एक बैंक कर्मी का मोबाइल चुरा लिया. पीड़ित व्यक्ति पंजाब नेशनल बैंक, काको में कार्यरत सौरव कुमार हैं. इस संबंध में उन्होंने बताया कि वह गया में आयोजित बैंक की बैठक में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे तभी जहानानाबाद स्टेशन पर यह घटना घटी, जिसकी वजह से वे मीटिंग में भी शामिल नहीं हो सके. चोरी गया मोबाइल न सिर्फ काफी महंगा था, बल्कि उसमें बैंक की कई अहम और संवेदनशील फाइलें भी सेव थीं. इस बात की जानकारी मिलते ही सौरव कुमार ने तत्काल रेलवे थाना, जहानाबाद में आवेदन देकर मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है