रतनी
. प्रखंड क्षेत्र के नोआवां गांव स्थित गेहूं क्रय केंद्र पर शुक्रवार को भारतीय खाद्य निगम के मुख्य महाप्रबंधक ए राजगोपाल मंगल कार्यालय गया के मंडल प्रबंधक के द्वारा गेहूं क्रय केंद्र के प्रभारी की उपस्थिति में पेैक्स प्रतिनिधि एवं किसानों के बीच बैठक आयोजित कर गेहूं खरीद पर विशेष जोर दिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लाभ के लिए इस रबी विपणन वर्ष में पिछले वर्ष से डेढ़ सौ रुपए प्रति क्विंटल की भारी बढ़ोतरी की गई है जिससे इस वर्ष का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीद के लिए रखा गया है.
वहीं मंडल प्रबंधक गया शतानीक के द्वारा बताया गया कि आगामी गेहूं क्रय के बढ़ोतरी में खाद उत्पादक संगठन एवं अन्य सरकारी संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान की प्रमुखता से जानकारी दिया गया तथा उन्होंने कहा कि किसानों एवं अन्य हितधारक को किसान पंजीकरण एवं गेहूं अधिप्राप्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया. गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा मौके पर मौजूद सभी हित धारकों को अवगत कराया गया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 48 घंटे के अंदर भारतीय खाद्य निगम द्वारा सीधे किसानों के आधार से जुड़े पंजीकृत बैंक खातों में राशि का भुगतान किया जाएगा, इसलिए किसान क्रय केंद्र पर सरकार द्वारा दिये जा रहे समर्थन मूल्य पर गेहूं का विक्रय करें, ताकि लक्ष्य को हासिल किया जाये. बैठक में गेहूं क्रय की बढ़ोतरी के लिए आपस में किसानों से समन्वय स्थापित करने एवं खाद उत्पादक संगठन को सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश से भी किसानों को अवगत कराया गया. इस मौके पर नोआवां पैक्स अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा के अलावे भारतीय खाद्य निगम के कई अधिकारी पैक्स प्रतिनिधि व किसान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है