जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के किनारी अपने मायके में रह रही एक विवाहिता ने ससुराल वालों पर दहेज की रकम पूरा नहीं करने पर ससुराल वालों पर मारपीट करने एवं घर से निकाल दियें जाने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में किनारी के रहने वाले कमलेश दास की पुत्री खुशबू कुमारी ने स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि उनकी शादी वर्ष 2018 में काको थाना क्षेत्र के मनियावां गांव निवासी बालेश्वर दास के पुत्र गुड्डू कुमार से हुई थी. हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार पिता ने हैसियत के हिसाब से लाखों रुपये नकद, आभूषण समेत कई चीजें दान-दहेज में दिया था. शादी के छह माह के बाद मेरे पति मुझे लेकर दिल्ली चले गये जहां ससुराल के सभी परिवार रहते थे. दोनों के दांपत्य जीवन से एक पुत्र का जन्म भी हुआ. दूसरी बार गर्भवती होने पर जब ससुराल वालों को इसकी जानकारी हुई तो सभी परिवार मिलकर मुझे दो लाख रूपये की मांग करने लगे और पति ने बोला कि मेरी बहन की शादी करनी है. तुम अपने पिता से दो लाख मांग कर दो और पैसे नहीं मिलने पर गर्भपात करने की धमकी दी और जब पैसे की डिमांड पूरी नहीं हुई, तो लोगों ने मुझे घर से निकाल दिया. सूचक का आरोप है कि जब मैं दोबारा ससुराल गयी, तो ससुराल वालों ने मारपीट की. मारपीट की जानकारी होने पर ससुराल में मायके पक्ष के लोग पहुंचे तो उनके साथ गाली-गलौज एवं पैसे की मांग की गई. शिकायतकर्ता ने बताया कि 5 अप्रैल को ससुराल पक्ष के लोगों ने फिर से बुरी तरह मारपीट किया एवं घर से मुझे निकाल दिया. इसके बाद मैं अपने मायके चली आई और पूरी घटना की जानकारी पिता एवं अपने परिवार को दिया. सूचना के बाद जब मेरा भाई मुझसे मुलाकात करने के लिए आया तो ससुराल पक्ष के लोगों ने रॉड से मारपीट कर जख्मी कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है