जहानाबाद. नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से नाराज होमगार्ड के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को जिले में विरोध प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में रहे होमगार्ड अभ्यर्थी कारगिल चौक से काको मोड़ गए एवं काको मोड़ से कारगिल चौक तक प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग पूरा करने को लेकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में शामिल होमगार्ड अभ्यर्थी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व में होमगार्ड की बहाली के दौरान सैकड़ों अभ्यर्थी फिट हुए जिनका मेडिकल जांच भी कराया गया था. तत्कालीन डीएम रिची पांडेय से शिकायत करने के बाद अभ्यर्थियों का लिस्ट बना कर देने को कहा गया था. कमांडेंट की तरफ से भी आश्वासन मिला था लेकिन वर्षों गुजरने के बाद भी होमगार्ड अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिला और नई बहाली निकाल दी गई. अभ्यर्थियों का कहना था कि वह अपनी मांग को पूरा करने के लिए डेढ़ साल से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनका कोई सुनने वाला नहीं है. कई बार लिखित शिकायत भी दी गई है लेकिन उनके शिकायत पर गौर नहीं किया जाता है. अभ्यर्थियों का कहना था कि हम लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जाए फिर नयी बहाली किया जाये. दर्जनों अभ्यर्थियों ने बताया कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करता है तो धरना प्रदर्शन एवं संघर्ष जारी रहेगा. नियुक्ति पत्र देने के नाम पर एक वर्ष से ऊपर समय से बहला-फुसला कर रखा जा रहा है, जो सरासर गलत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है