जहानाबाद. शहर में जालसाज गिरोह सक्रिय है जो बैंक एवं एटीएम के इर्द-गिर्द मंडराते रहते हैं और भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर पलक झपकते ही एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते की जमा पूंजी गायब कर देते हैं. मंगलवार को एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है, जहां नगर थाना क्षेत्र के देवरिया के रहने वाले एक युवती को जालसाज गिरोह ने बीते दिन एटीएम से पैसा निकासी करने के क्रम में अपना शिकार बनाया और एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 2 लाख 24 हजार रूपये गायब कर दिया. देवरिया की रहने वाली वर्षा कुमारी ने नगर थाने में जालसाजी की शिकायत दी है. 10 दिन पूर्व वर्षा एटीएम से पैसा निकासी करने गई थी, जहां वह एटीएम के माध्यम से 5000 रुपये की निकासी की. जालसाज गिरोह ने झांसे में लेकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया और लगभग 2 लाख 24 हजार की निकासी कर ली. पैसा निकासी की जानकारी उन्हें तब हुई जब वह अपने पासबुक को बैंक में जाकर अपडेट कराया तो पता चला कि उनके खाते से पैसे गायब हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है