मखदुमपुर. थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने किया. मौके पर बीडीओ ने कहा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अंदर होली का पर्व मनायें. होली रंगों का त्योहार है इसका उत्साहपूर्वक आनंद उठाएं. वहीं सीओ रंजीत उपाध्याय ने कहा कि होली के समय ही मुस्लिम भाई का रमजान चल रहा है और इस बार होली रमजान के दूसरे जुमे को भी है. ऐसा कोई भी कदम न उठाएं जिससे अन्य समुदाय के लोगों को भी परेशानी हो. वहीं थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा कि कोई भी अफवाह पर ध्यान न दें. कुछ भी अप्रिय घटना की सूचना मिले तो पुलिस को सूचना दें. बैठक में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मीना देवी, उपमुख्य पार्षद श्वेता रानी, वार्ड पार्षद संघ के अध्यक्ष रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा, सांसद प्रतिनिधि ललन यादव, सुमित कुमार, अमोद कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार, नवल कुमार, संजय कुमार समेत नगर पंचायत एवं कई पंचायत के प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है