रतनी
. शकुराबाद थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित मस्जिद के समीप सोमवार को रुबी टेंट हाउस में आग लग जाने के कारण डीजे सेट, मंडप बनाने का सामान, लरी, शादी समारोह में सजाये जाने वाला सामन सहित अन्य लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
अगलगी के संबंध में बताया जाता है कि ईद पर्व में नमाज अदा कर लोगों से गले मिलने के बाद संचालक अपने घर खाना खाने चला गया था. खाना खा ही रहा था कि अचानक बच्चों ने उन्हें बताया कि टेंट हाउस में आग लग गयी. हल्ला करते हुए दौड़कर टेंट हाउस के पास पहुंचा तो देखा कि आग की लपट बहुत तेज है. अगल-बगल पानी की व्यवस्था नहीं थी. मोबाइल के माध्यम से थाने को इसकी सूचना दी. थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने अग्निशामक यंत्र को भेजे साथ में और पुलिस बल भी घटनास्थल पर पहुंची. भीषण गर्मी और पछुआ हवा चलने के कारण आग की लपट बहुत तेज हो रही थी. आम आदमी को आग़ बुझाने में काफी कठिनाई हो रही थी. आग की तेज लपटें देखकर अग्निशमन यंत्र की बड़ी गाड़ी जहानाबाद से मंगाया गया. उसके बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि जब तक आग बुझती तब तक सभी सामान जलकर राख हो चुका था. इधर संचालक का कहना है कि शादी विवाह में स्टेज सजाने का सामान, टेबल, कुर्सी, लरी, डीजे सेट और टेंट का काफी सामान जल गया है. उसने बताया कि आग कैसे लगी, मुझे पता नहीं चला है. लगभग 10 लाख से अधिक का सामान जलने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

