कुर्था. लगातार साइबर क्राइम व साइबर फ्रॉड को लेकर राज्य सरकार से लेकर पुलिस अधिकारी विभिन्न माध्यमों से जागरूकता का कार्यक्रम चल रही है, ताकि लोग साइबर फ्रॉड का शिकार न हो. मोबाइल कंपनी द्वारा भी लगातार साइबर फ्रॉड से बचने की सलाह दी जा रही है, बावजूद लोग साइबर फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही मामला विगत दिनों मानिकपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में देखने को मिला, जहां एक युवक से साइबर फ्रॉड कर अपने खाते में 14 हजार रुपये डलवाया. जानकारी के अनुसार जगदीशपुर गांव निवासी पुरुषोत्तम कुमार चंद्रवंशी जिनके मोबाइल पर बीती रात 6232477139 नंबर से फोन आया फोन पुरुषोत्तम कुमार चंद्रवंशी की पत्नी ने रिसीव किया, तब साइबर फ्रॉड ने उनके पति को फोन देने की बात कही. फोन देने के बाद उन्होंने कहा कि हमें बहुत जरूरी काम है. 35 हजार रुपये हम आप पर डाल रहे हैं, आप इस नंबर पर ट्रांसफर कर दीजिए इसके बाद 35000 का जाली मैसेज उन पर भेजा गया, जिसके बाद उनसे पैसे डालने को कहा गया. हालांकि उन्होंने बैलेंस चेक किए बगैर ही जिस नंबर पर पैसा डालने को कहा उस पर डालने लगे तो पैसा नहीं जा रहा था. इसके बाद उन्होंने दो-तीन स्कैनर भेजा और लगातार एक-एक कर 14000 डलवा लिए. उन्होंने इस मामले की जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव करना बंद कर दिया, तब उन्हें लगा कि हम ठगी का शिकार हो गये. आनन- फानन में उन्होंने रविवार के अगले सुबह मानिकपुर थाने में आवेदन देकर साइबर फ्रॉड के शिकायत की. उक्त मामले पर मानिकपुर के अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि ठगी के शिकार हुए युवक 1930 पर कॉल करके इसकी जानकारी टोल फ्री नंबर पर दें. हालांकि इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी टोल फ्री नंबर पर भी दिया और मानिकपुर थाने में एक आवेदन भी दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है