जहानाबाद नगर. सैनिक कल्याण निदेशालय, गृह विभाग पटना तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अब्दुलबारी नगर भवन में किया गया. कार्यक्रम का आयोजन हमारे देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देने और उनकी याद में किया जाता है. सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन एडीएम ब्रजेश कुमार, डीडीसी धनंजय कुमार, एडीएम विभागीय जांच विनय कुमार सिंह, एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी, सैनिक कल्याण निदेशालय, गृह विभाग़ ब्रजेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम में पटना से आए दूरदर्शन के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई. साथ ही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा भी शहीदों के शहादत पर शमां बंधा. इस अवसर पर छात्रों द्वारा भी देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया. एडीएम द्वारा बताया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हमारे देश के वीर जवान के शहादत पर आयोजित किया गया. एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे देश के शहीदों को याद करना और उनकी याद में सम्मानित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है