करपी. प्रखंड मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लगातार तीसरे साल कायाकल्प पुरस्कार प्रदान किया गया है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत के द्वारा एक लाख रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी को प्रदान किया गया है. लगातार तीसरे वर्ष इस संस्थान को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम के द्वारा 18 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी की जांच की गई थी. कायाकल्प की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सुविधा से लेकर प्रसव कक्ष, वार्ड, साफ सफाई, हर्बल गार्डन, टीकाकरण, ओपीडी समेत सभी सुविधाओं की जांच के उपरांत टीम के द्वारा राजस्व स्वास्थ्य समिति को प्रतिवेदन दिया गया था. इस प्रतिवेदन के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार ने बताया कि लगातार चिकित्सा व्यवस्था बेहतर करने के लिए कार्य किये जा रहे हैं. बिहार सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाए गए संसाधनों का अधिकतम इस्तेमाल किया जा रहा है. दूर-दराज से आने वाले मरीजों को पूरी तरह स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. आने वाले दिनों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मरीजों की चिकित्सा के लिए और भी सुविधा प्रदान की जाएगी. इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त करने पर इस संस्थान में कार्य करने वाले सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है