हुलासगंज. एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक कार अचानक महाने नदी पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिर गयी. हादसे के वक्त वहां मौजूद लोगों की तत्परता से कार में सवार चालक और एक अन्य व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुल से गिरने के बावजूद कार में सवार दोनों व्यक्ति पूरी तरह सुरक्षित रहे, जिसे लोग चमत्कार मान रहे हैं. स्थानीय लोगों ने इसे भगवान की कृपा बताते हुए कहा कि जाको राखे साइयां, मार सके न कोय… जानकारी के मुताबिक कार सवार दोनों व्यक्ति हुलासगंज बाजार के निवासी हैं. हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और आवश्यक कार्रवाई करते हुए क्रेन की मदद से कार को सुरक्षित बाहर निकाला. यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां एक बड़ा हादसा टल जाने से सभी ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है