36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : सामाजिक-आर्थिक सशक्तीकरण के लिए शिविर 14 को

जिले में बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित बिहार महादलित विकास मिशन द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदायों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तीकरण के लिए विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जहानाबाद नगर. जिले में बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित बिहार महादलित विकास मिशन द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदायों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तीकरण के लिए विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर के आयोजन को लेकर डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिला कल्याण पदाधिकारी रंजना कुमारी द्वारा एससी-एसटी विकास शिविर से संबंधित आवश्यक कार्य योजना से सबको अवगत कराया. उन्होंने बताया कि विशेष शिविर का उद्देश्य वंचित समुदायों तक विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं को एक ही स्थान पर, एक ही दिन में उपलब्ध कराना है, जिससे लाभार्थियों को अनावश्यक भाग-दौड़ से मुक्ति मिले और वे सशक्त हो सकें. इस शिविर में विभिन्न विभागों की 20 से अधिक योजनाओं के लिए आवेदन, स्वीकृति व वितरण की सुविधा होगी. वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना, राशन कार्ड निर्गमन, सुधार, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, दाखिलखारिज, भूमि रिकॉर्ड संबंधी आवेदन, निबंधन, श्रमिक कार्ड, ई-श्रम कार्ड, बकरी पालन, मुर्गी पालन, सूकर पालन के लिए अनुदान, किसान निबंधन, बीज, उर्वरक अनुदान, छात्रवृत्ति योजनाएं, नामांकन अभियान, हेल्थ चेकअप, आयुष्मान भारत कार्ड, कोविड टीकाकरण, स्वरोजगार योजनाएं, स्टार्टअप पंजीकरण आदि. शिविर में कुल 21 विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है. प्रत्येक विभाग द्वारा अपने-अपने स्टॉल पर सेवाओं की जानकारी व ऑन-द-स्पॉट सुविधा प्रदान की जाएगी. शिविर से पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए उपाय किए जा रहे हैं. सभी प्रखंडों में नोडल पदाधिकारी नामित किए गए हैं. इस पहल का उद्देश्य लक्ष्य समुदाय तक योजनाओं की पहुंच को सरल बनाना, लाभार्थियों को जागरूक एवं आत्मनिर्भर बनाना, प्रशासन की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति विश्वास बढ़ाना तथा वंचित तबकों का सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करना है. कार्यशाला में डीडीसी धनंजय कुमार, एडीएम बृजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र प्रसाद, एसडीओ राजीव रंजन सिंह, डीपीआरओ धनंजय त्रिपाठी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी शशांक कुमार, सहायक निदेशक बाल संरक्षण माला कुमारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पूनम कुमारी सभी प्रखंड के बीडीओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel