24 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jehanabad : बाइक सवार महिला से बदमाशों ने की छेड़खानी

कल्पा थाना क्षेत्र के ककड़िया गांव के समीप गुरुवार की देर शाम सड़क पर जमावड़ा लगाये बदमाशों द्वारा बाइक सवार महिला के साथ छेड़खानी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में कल्पा थाना क्षेत्र के अमीरगंज की रहने वाली सुषमा देवी ने स्थानीय थाने में दो नामजद एवं तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के ककड़िया गांव के समीप गुरुवार की देर शाम सड़क पर जमावड़ा लगाये बदमाशों द्वारा बाइक सवार महिला के साथ छेड़खानी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में कल्पा थाना क्षेत्र के अमीरगंज की रहने वाली सुषमा देवी ने स्थानीय थाने में दो नामजद एवं तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि सुषमा अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर अमीरगंज से जहानाबाद आ रही थी. इसी क्रम में ककड़िया मोड़ के समीप बदमाशों ने बाइक को जबरन रुकवा दिया और भाई-बहन दोनों के साथ गलत हरकत करने लगे, विरोध करने पर मारपीट किया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि बदमाश गिरोह में औदानचक के रहने राजीव कुमार व अमीरगंज के रहने वाले गिरी कुमार के अलावा तीन अज्ञात युवक थे, जो महिला का हाथ पकड़ कर खींचना शुरू किया एवं सरेराह अश्लील हरकत करने की कोशिश की. छेड़खानी की घटना के बाद स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया है कि महिला के छेड़छाड़ की शिकायत मिली थी. मिली शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि सरेशाम बाइक सवार महिला के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना से आसपास के इलाकों में भय का माहौल कायम हो गया है. रास्ते से गुजरने वाले राहगीर अपने को सुरक्षित नहीं समझ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पुलिस गश्ती पर भी सवाल उठ रहा है. फिलहाल पुलिस तमाम बिंदु पर गौर करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें