28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : वृद्धावस्था पेंशन अपडेट करने के नाम पर महिला से गहने की ठगी

्थानीय थाना क्षेत्र में इन दिनों ठग गिरोह द्वारा वृद्ध महिला व पुरुषों को शिकार बनाया जा रहा है. कभी वृद्धावस्था पेंशन दिलाने के नाम पर वृद्ध महिलाओं के जेवरात ठगे जा रहे हैं, तो कभी बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे वृद्ध महिलाओं के साथ पैसा छीनने की घटनाएं घटित हो रही हैं, बावजूद इस मामले में स्थानीय प्रशासन गंभीर नहीं दिख रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कुर्था

. स्थानीय थाना क्षेत्र में इन दिनों ठग गिरोह द्वारा वृद्ध महिला व पुरुषों को शिकार बनाया जा रहा है. कभी वृद्धावस्था पेंशन दिलाने के नाम पर वृद्ध महिलाओं के जेवरात ठगे जा रहे हैं, तो कभी बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे वृद्ध महिलाओं के साथ पैसा छीनने की घटनाएं घटित हो रही हैं, बावजूद इस मामले में स्थानीय प्रशासन गंभीर नहीं दिख रही है.

जानकारी के अनुसार कुर्था थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव निवासी अवध किशोर सिंह की 62 वर्षीय धर्मपत्नी शकुंतला देवी जो वृद्धावस्था पेंशन का पैसा निकालने कुर्था आयी थी. इतने में बाइक सवार दो युवक उक्त वृद्ध महिला के पास पहुंचे और बोला कि आपका वृद्धावस्था पेंशन अपडेट करना पड़ेगा. ब्लॉक में आपको मुखिया जी बुला रहे हैं. इसके बाद उक्त वृद्ध महिला को बाइक पर बैठा कर कुर्था ब्लॉक होते हुए मंदिर कैंपस के पास ले गया और वृद्ध महिला का फोटो खींचने लगा. फोटो खींचने के दौरान वृद्ध महिला को कहा कि कान की सोने की बाली निकाल दीजिए. कान में सोने की बाली रहेगा, तो वृद्धावस्था पेंशन अपडेट नहीं होगा. इतना कह कर वृद्ध महिला की कान की बाली, गले में पहने जिउतिया निकलवा दी और अपने पाकेट में रख लिया. इसके बाद फोटो खींचने के बाद दोनों ठग वहां से रफ्फू-चक्कर हो गये. हालांकि ठगी की घटना के बाद उक्त महिला काफी रोती-बिलखती रही लेकिन ठग भागने में सफल रहे. इस संबंध में पूछे जाने पर कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि लोग लोभ में फंसकर ठगी का शिकार हो रहे हैं. विभिन्न माध्यमों से इस तरह के ठगी का शिकार साइबर अपराध को लेकर अभियान चलायी जा रही है कि लोग सचेत हों. इस संबंध में हमें कोई जानकारी नहीं प्राप्त हो पाया है. जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel