27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jehanabad : कखौरा गांव में बाइक के धक्के से किशोर की मौत, मचा कोहराम

शकुराराबाद थाना क्षेत्र के कखौरा गांव में रविवार की रात बाइक के धक्के से एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक कखौरा गांव निवासी लालू पासवान का पुत्र आदित्य कुमार (9 वर्ष) बताया जाता है.

रतनी. शकुराराबाद थाना क्षेत्र के कखौरा गांव में रविवार की रात बाइक के धक्के से एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक कखौरा गांव निवासी लालू पासवान का पुत्र आदित्य कुमार (9 वर्ष) बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि किशोर अपने घर के समीप खेल रहा था, तभी गांव की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक चालक के सामने वह बालक आ गया. जब तक बाइक चालक गाड़ी को संभालता, तब तक वाहन सीने पर चढ़कर पार कर गया, जिसके कारण गंभीर रूप से उक्त बालक घायल हो गया. आनन-फानन में परिजन व ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनी ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. रो-रो कर परिजनों का हाल बेहाल हो रहा था. वहीं बाइक चालक गांव का ही दामाद बताया जाता है, जो दुर्घटना के बाद फरार हो गया. मालूम हो कि लालू पासवान का एक वर्ष पूर्व एक पुत्री की भी मौत पानी में डूबने से हो गयी थी. पुत्री की मौत के सदमे से अभी पूरा परिवार उबर भी नहीं पाया था कि एक पुत्र की दर्दनाक मौत पूरा परिवार को झकझोर कर रख दिया है. हालांकि घटना की सूचना पाकर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा. फिलहाल संवाद प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें