20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : मॉकड्रिल कर लोगों को दी गयी आग से बचाव की जानकारी

जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी के निर्देश पर अग्निशमन विभाग के सौजन्य से साहपुर, पहाड़ी बिगहा सहित छह गांवों में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. मॉकड्रिल के माध्यम से रसोई गैस सिलिंडर से संभावित अगलगी की घटनाओं को रोकने के तरीके बताये.

रतनी. जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी के निर्देश पर अग्निशमन विभाग के सौजन्य से साहपुर, पहाड़ी बिगहा सहित छह गांवों में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. मॉकड्रिल के माध्यम से रसोई गैस सिलिंडर से संभावित अगलगी की घटनाओं को रोकने के तरीके बताये. अग्निशामक कर्मी नेहा सिंह, नीलम कुमारी व अजित कुमार ने कहा कि घर में रसोई गैस से खाना बनाने के दौरान मानक पाइप और चूल्हे का इस्तेमाल करना चाहिए, अगर किसी वजह से सिलिंडर में आग लग जाती है, तो आग का हवा से संपर्क तोड़ देना चाहिए या सूती के कपड़े, जूट का बोरा भिंगो कर ढक देना चाहिए. खाना बनाने के दौरान महिलाओं को सूती कपड़ा पहनना चाहिए. रसोई घर में एक बाल्टी पानी अवश्य रखें. उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में गैस सिलिंडर में लगी आग को सीधे पानी से बुझाने का कोशिश नहीं करें,और ना हीं गिरने दे , आसानी से हुक के सहारे घर से बाहर खुला मैदान में निकालकर रख दें. यदि जलावन से खाना पकाते है तो सुबह नौ बजे से पहले खाना बना लें और आग को पूरी तरह से भिंगो दें. आग लगने पर 101 या 112 डायल कर सूचना दें, ताकि समय से आग पर काबू पाया जा सके. कार्यक्रम में दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel