18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : बधार में गेहूं काट रहे माता-पिता व बेटी पर गिरा ठनका, गयी जान

सोमवार को अचानक आयी आंधी के साथ वज्रपात गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना वंशी थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव की है. घटना में अवधेश यादव 48 वर्ष, उसकी पत्नी राधिका देवी 45 वर्ष तथा पुत्री रिंकू कुमारी 22 वर्ष की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही गयी.

करपी . सोमवार को अचानक आयी आंधी के साथ वज्रपात गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना वंशी थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव की है. घटना में अवधेश यादव 48 वर्ष, उसकी पत्नी राधिका देवी 45 वर्ष तथा पुत्री रिंकू कुमारी 22 वर्ष की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक परिवार बधार में अपने खेत में चना कटनी कर जमा कर रहे थे. इसी बीच तेज हवा के साथ आई आंधी-पानी से बचने के लिए पुआल के पास जा बैठा. इसी बीच एक वज्रपात हुई जिसमें तीनों परिवार के सदस्य इसकी चपेट में आ गये. पुआल में आग लग गयी. इस घटना में तीनों परिवार के सदस्य की जलने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. ठनका गिरने से आग लगते देख ग्रामीण दौड़ पड़े, जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों को आग में जलते देख शोर मचाया. ग्रामीणों के जुटने तक तीनों के शरीर में आग धधक रही थी. 25 को पुत्री की जानी थी तिलक : ग्रामीणों ने बताया कि 25 अप्रैल को पुत्री रिंकू कुमारी की तिलक टेकारी स्थित मुर्गीबिगहा गांव में जानी थी लेकिन तिलक के पहले ही दर्दनाक मौत की चर्चा गांव में हो रही है. मृतक अवधेश यादव के इकलौते पुत्र की भी छह साल पहले आगजनी में मौत हो गयी थी. फिलहाल मृतक की तीन पुत्री है, जो शादीशुदा है. घटना की सूचना वंशी थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि तीन लोगों की वज्रपात गिरने से मौत हो गयी है. मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, ताकि शव को आग से बाहर निकाला जा सके. थानाध्यक्ष ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम करवाया जायेगा. मुआवजे की हुई मांग : शादीपुर गांव में वज्रपात से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. राजद प्रखंड अध्यक्ष महाराणा यादव, राजद नेता दयानंद प्रसाद, जिला पार्षद यादव कुसुम गणेश तथा उनके प्रतिनिधि पंकज कुमार ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को अतिशीघ्र मुआवजा देने की मांग की है. नेताओं ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि यह हृदय विदारक घटना है. अत्यंत निर्धन परिवार से मृतक आते थे. इस घटना से पूरा परिवार ही उजड़ गया. उन्होंने डीएम से मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel