20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे अंडरपास के नीचे टूटी सड़क की ढलाई की वजह से वाहनों को गुजरना हो रहा मुश्किल

जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर शहर के राजाबाजार में स्थित रेलवे अंडरपास के नीचे सड़क की ढलाई टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गयी है जिसकी वजह से वाहनों को गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जहानाबाद सदर.

जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर शहर के राजाबाजार में स्थित रेलवे अंडरपास के नीचे सड़क की ढलाई टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गयी है जिसकी वजह से वाहनों को गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर रेलवे अंडरपास के नीचे सड़क की टूटी ढलाई के कारण दो पहिया चालकों के लिए रेलवे अंडरपास खतरनाक बन गया है और आए दिन कोई न कोई दो पहिया चालक रेलवे अंडरपास के नीचे गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं. विदित हो कि रेलवे अंडरपास की समस्या जिलावासियों के लिए सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है. रेलवे अंडरपास के नीचे सड़क की ढलाई टूट कर गड्ढे में तब्दील हुए लगभग चार साल हो गया है, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम प्रशासन द्वारा नहीं उठाया गया है, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. यही नहीं, रेलवे अंडरपास के पूरब साइड में सड़क के आधा भाग टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गई है. हालांकि प्रशासन द्वारा गड्ढे को भर दिया गया था लेकिन धीरे-धीरे फिर से गड्ढा बनता जा रहा है जिसकी वजह से पश्चिम से आने वाले वाहनों को अंडरपास पार करने के बाद गड्ढे की वजह से काफी फजीहत उठानी पड़ती है. खासकर ऑटो चालक एवं छोटे-छोटे वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है. वहीं रेलवे अंडरपास के पश्चिम साइड में दौलतपुर मोड़ के समीप भी सड़क पर गड्ढा बना हुआ है, जिसको लेकर वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी होती है.

लगता रहता है जाम : रेलवे अंडरपास के नीचे सड़क की ढलाई टूटने की वजह से वाहनों को आवागमन में परेशानी होती है. वहीं अतिरिक्त अंडरपास के नीचे हमेशा पानी जमे रहने के कारण सिर्फ पूरब साइड से बड़े वाहनों का ही आवागमन होता है. छोटे-छोटे सभी वाहनों का आवागमन अभी भी रेलवे अंडरपास के नीचे से ही होता है जिसकी वजह से रेलवे अंडरपास के नीचे रोजाना जाम लग जा रही है. खासकर सुबह एवं शाम में जाम लगना निश्चित रहता है और इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ जाता है.

क्या कहते हैं अधिकारी

रेलवे अंडरपास के नीचे सड़क की टूटी ढलाई को बनवाने के लिए टेंडर निकाल दिया गया है. एजेंसी भी तय हो गयी है, लेकिन मुख्यालय द्वारा अभी इंक्वारी चल रही है, जिसकी वजह से एग्रीमेंट संवेदक के साथ नहीं किया गया है.

इंद्रजीत कुमार आर्य, कार्यपालक अभियंता, एनएचआइ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel