जहानाबाद सदर. भाकपा माले के नगर कमेटी सचिव मुकेश पासवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हाल के दिनों में वर्षा होने से वार्ड नंबर नौ व 10 में जलजमाव की स्थिति अभी तक बनी हुई है जिसके कारण नारकीय स्थिति बनी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि पानी के निकासी नहीं होने से गंदगी फैल रहा है.
मच्छर का प्रकोप काफी बढ़ गया है जिसके कारण बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल निकासी के लिए पूर्व में नाला बनाया गया था उसके स्लिप जगह-जगह टूट गया है. इस कारण कई महिलाएं पुरुष व बच्चे उसमें गिर कर जख्मी हो रहे हैं. नगर परिषद द्वारा साफ-सफाई नहीं किया जा रहा है. साफ-सफाई के नाम पर सरकारी राशि को बंदर वाट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्राचीन मंदिर से रामगढ़ स्कूल तक रोड नाला बनाने के लिए अभी तक नाला निर्माण में या रोड में काम नहीं लगा है. इस कारण आम जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है. अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो इसके खिलाफ जन आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जवाबदेही नगर परिषद की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

