10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूलों और कॉलेजों में जाकर करें काउंसेलिंग : डीएम

जिले में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना एवं जल-जीवन-हरियाली अभियान के क्रियान्वयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया़

जहानाबाद नगर. जिले में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना एवं जल-जीवन-हरियाली अभियान के क्रियान्वयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय द्वारा की गयी. इस अवसर पर संबंधित विभागों के पदाधिकारी, अभियंता एवं फील्ड स्तरीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे. बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ ही आगे की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सात निश्चय पार्ट-2 की बैठक में जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में चल रही तीनों योजनाओं (बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना) की समीक्षा की गयी जिसमें वर्तमान वित्तीय वर्ष में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 1450 लक्ष्य के विरुद्ध 1128 आवेदन, स्वयं सहायता भत्ता योजना में 2607 लक्ष्य के विरुद्ध आवेदन एवं कुशल युवा 1717 कार्यक्रम में 5200 लक्ष्य के विरुद्ध 3402 आवेदन प्राप्त हुए. आवेदनों की संख्या बढ़ाने के लिए जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के कर्मियों को निर्देश दिया गया. बीएसएससी, एसएचए एवं केवाइपी योजना का स्कूलों और कॉलेजों में जाकर काउंसलिंग किया जाये, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चों को इसका लाभ दिया जा सके. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत बच्चों को कॉलिंग कर एग्रीमेंट की संख्या को बढ़ाया जाये, ताकि बच्चों को इसका उचित लाभ मिल सके. कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों को कॉल कर उनको प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया जाये. हर घर नल का जल (ग्रामीण) अंतर्गत उपभोक्ता शुल्क वसूली के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश किया गया. हर खेत तक सिंचाई का पानी (जल संसाधन विभाग) द्वारा बताया गया कि योजना में 100 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त कर ली गयी है. हर खेत तक सिंचाई का पानी (लघु जल संसाधन विभाग) अंतर्गत बताया गया कि 36 योजनाओं में 34 योजना पूर्ण किया जा चुका है एवं निर्देश दिया गया कि शेष 2 योजनाओं को वर्तमान माह के अंत तक पूर्ण करा दिया जाये. सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट योजना अंतर्गत कार्य प्रारंभ वार्डों के विरुद्ध 100 प्रतिशत की उपलब्धि लाने को निर्देशित किया गया. हर घर नल का जल (शहरी) में निदेश किया गया कि नवनिर्मित घरों में 100 प्रतिशत पानी का कनेक्शन जल्द से जल्द लगवाना सुनिश्चित करेंगे साथ ही उपभोक्ता शुल्क की राशि वसूलना सुनिश्चित करेंगे. जिला पदाधिकारी ने सार्वजनिक कुओं के जीर्णोद्धार, स्कूलों एवं सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, पौधारोपण, नेचुरल फार्मिंग, ड्रिप इरिगेशन एवं सौर ऊर्जा इकाइयों की स्थापना से संबंधित कार्यों की स्थिति की भी समीक्षा की. बैठक मे वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. कुआं के जीर्णोद्धार एवं सोख्ता निर्माण अंतर्गत 1839 कुआं का सत्यापन करा कर कार्य कराने योग पाये गये कुआं पर प्रतिवेदन के आधार पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक मे पौधारोपण के लिए मनरेगा एवं वन विभाग को वित्तीय वर्ष 2025-26 में लगाये गये पौधा की प्रविष्टि जल जीवन हरियाली पोर्टल पर कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही अभियान के अंतर्गत जिले में तालाब, आहर, पईन, सार्वजनिक कुओं के जीर्णोद्धार तथा चापाकलों के समीप सोख्ता निर्माण जैसे कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति देखी गयी है. विभिन्न विभागों के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं के आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि जल संरक्षण के पारंपरिक संसाधनों को सहेजने के साथ ही नई तकनीकों का भी प्रयोग किया जा रहा है. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत हमारा शौचालय हमारा सम्मान एवं हमारा शौचालय हमारा भविष्य अभियान के सफल संचालन के लिए भी समीक्षा की गयी. जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में बताया गया कि सभी संबंधित विभाग अपने स्तर से शौचालय के शत प्रतिशत आच्छादन के लिए सामुदायिक उत्प्रेरण किया जाये. इन अभियानों का उद्देश्य शौचालय निर्माण, उपयोग सुनिश्चित करना, सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण के माध्यम से स्वच्छता को जन-आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना है. हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान 19 नवंबर से शुरू होकर 31 दिसबर तक चलेगा. अभियान के दौरान उन परिवारों को लक्षित किया जायेेगा, जिन परिवारों में अभी तक शौचालय नहीं है और उन्हें शौचालय उपलब्ध कराया जायेगा. विशेष रूप से अनुसूचित जाति, जनजाति वाले टोले पर ध्यान देते हुए छूटे हुए परिवारों की पहचान कर शौचालय निर्माण कराया जायेगा. हमारा शौचालय हमारा सम्मान के तहत व्यवहार परिवर्तन संचार पर जोर देते हुए मॉर्निंग-ईवनिंग फॉलो-अप, सामुदायिक उत्प्रेरण, चौपाल, समूह बैठकें, जनजागरूकता आदि कार्यक्रमों के आयोजन किये जायेंगे. अभियान के दौरान स्कूलों, आंगनबाडी केंद्रों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों में मौजूद शौचालयों एवं अन्य संस्थागत शौचालयों में चिन्हित कमियों के आधार पर टूट-फूट ठीक करने एवं उनकी उपयोगिता बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. अभियान की अंतिम तिथि पर सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत शौचालयों एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसरों को पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा. उक्त बैठक जिला पदाधिकारी के साथ-साथ उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा, निदेशक, डीआरडीए रोहित कुमार मिश्रा, निदेशक, एनइपी डॉ सुदर्शन कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुजीत सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ मीना कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी सहित संबंधित योजनाओं के पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel