जहानाबाद नगर.
मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र के शाइस्ताबाद पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन फोरम (जीपीपीएफटी) की मासिक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया सरिता देवी ने की. बैठक का उद्देश्य आगामी वित्तीय वर्ष के लिए पंचायत में विकास योजनाओं के चयन एवं क्रियान्वयन की रणनीति तय करना था. इस अवसर पर पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि एवं संचारी रोग कार्यक्रम पदाधिकारी हरेराम रॉय ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, विभागीय पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जीपीपीएफटी का गठन पंचायत स्तर पर योजनाओं की प्रभावी योजना निर्माण एवं निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए किया गया है. उन्होंने बताया कि सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए चयनित थीम में कई ऐसी गतिविधियां भी शामिल हैं, जिन्हें बिना किसी अतिरिक्त आर्थिक संसाधन के केवल सामुदायिक सहभागिता से सफल बनाया जा सकता है. बैठक में मुखिया सरिता देवी ने पंचायत को कालाजार, डायरिया, फाइलेरिया और परिवार नियोजन जैसे विषयों पर संवेदनशील बनाते हुए फाइलेरिया मुक्त पंचायत बनाने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि 10 फरवरी से शुरू होने वाले ‘सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम’ के तहत यह सुनिश्चित किया जायेगा कि पंचायत का कोई भी व्यक्ति दवा सेवन से वंचित न रहे. इससे पहले रात्रि रक्त संग्रह अभियान चलाया जायेगा, जिसमें ग्रामीणों के रक्त नमूने लिये जायेंगे. उन्होंने सभी पंचायतवासियों से इसमें सहयोग करने की अपील की. मुखिया ने यह भी कहा कि वार्ड स्तर पर जागरूकता बैठकें आयोजित कर फाइलेरिया की दवा के सेवन को लेकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि हर व्यक्ति इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

