21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेमौसम बरसात से दलहनी फसलों के बर्बादी के आसार, सहमे हैं किसान

गुरुवार की दोपहर और बुधवार की देर रात हुई बेमौसम बारिश से जिले में किसानों की रही सही उम्मीदों पर एक बार फिर से पानी फिर गया.

अरवल.

गुरुवार की दोपहर और बुधवार की देर रात हुई बेमौसम बारिश से जिले में किसानों की रही सही उम्मीदों पर एक बार फिर से पानी फिर गया. दोपहर तकरीबन एक बजे आसमान में काले बादलों ने डेरा डाला और फिर जमकर शुरू हुए तो लगभग बीस मिनट तक जमकर बारिश हुई. बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी जमा हो गया. हालांकि बाद में पानी निकल गया. कई कच्चे रास्ते कीचड़ में सन गये. बेमौसम बरसात से किसानों को एक बार फिर झटका लगा है. कई इलाकों मेें अभी मसूर, चना, खेसारी, मटर और गेहूं की कटनी नहीं हुई है. कई स्थानों पर काटे गये फसल खलिहान में दौनी के लिए रखे हुए हैं. बारिश हो जाने से रबी की फसल पूरी तरह भींग गये हैं जिससे उनके खराब होने की संभावना बढ़ गयी है. कई जगह चना व मसूर सहित अन्य रबी व तेलहन की फसल भी बर्बाद हो जाने का खतरा बढ़ गया है. कुल मिलाकर इस बारिश से किसानों को खासा नुकसान हुआ है.बारिश के कारण दलहनी फसल का भारी नुकसान का खतरा मंडरा रहा. मौसम के बनते-बिगड़ते मिजाज के बीच संध्या से जिला में हुई तेज बारिश का असर रबी सीजन की फसलों पर पड़ना तय है. बारिश होने से रबी फसलों के पर बर्बादी के बादल मंडरा रहे थे. विशेषज्ञों का कहना है कि हालांकि तापमान घटने का फायदा रबी की प्रमुख फसल गेहूं को मिलेगा. लेकिन अच्छी धूप शीघ्र न मिलने से दलहनी व तिलहनी फसलों का नुकसान भी लगभग तय है. बारिश होने से मसूर, गेहूं, चना, मटर आदि के पौधे के फूल झड़ गये और जो पककर तैयार थे. उनका अन्य खेत में झड़ जायेगा जिससे किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें उभर आयी हैं. किसान रविंद्र सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, संतोष कुमार ने कहा कि अब बारिश कि कोई जरूरत नहीं है. लेकिन बारिश हो जाने से तैयार होने वाली दलहनी फसल चना, मसूर, मटर, खेसारी और तेलहनी फसल को भारी नुकसान होगा. किसान सूर्यप्रकाश ने कहा कि पके हुए और हरे गेहूं के फसल को हवा चलने पर नुकसान होगा.क्या कहते हैं वैज्ञानिक

इस बारिश ने मसूर को नुकसान पहुंचाया है. गेहूं का नुकसान नहीं होगा. अभी मसूर खेत में पका हुआ है उसे नुकसान पहुंचेगा. किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है.

डॉ सीएन चौधरी, कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र, लोदीपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel