जहानाबाद.
कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण द्वारा कृषि भवन परिसर में तीन दिवसीय किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम अलंकृता पाण्डेय ने किया. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम कृषकों के बीच कृषक हितकारी योजनाओं की जानकारी देने एवं प्रचार-प्रसार में सहायक है. ऐसे आयोजन से किसानों का उत्साहवद्धन एवं आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है. डीएम ने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इसका लाभ उठाने तथा नवीनतम तकनीक अपनाने की बात कही. डीएम ने बताया कि जिले के किसान मुख्य रूप से धान, गेहूं, तेलहन फसलों की खेती करते हैं. इन फसलों की खेती से उन्हें सीमित लाभ प्राप्त होता है. किसान उद्यामिक फसलों की खेती तथा मशरूम, मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन तकनीक अपनाकर अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं. डीएम ने कृषि विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के कुछ किसान नई तकनीक अपनाकर वैज्ञानिक ढंग से खेती कर रहे हैं. ऐसे में अन्य किसानों को जागरूक करने के लिए उन किसानों के प्रक्षेत्र पर परिभ्रमण करा कर उन्हें प्रेरित करें. डीएम ने किसानों द्वारा उत्पादित फल-फूल, सब्जी, मशरूम, शहद की लगायी गयी. प्रदर्शनी एवं कृषि यंत्र विक्रेताओं द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया. कार्यक्रम में बीएओ संभावना द्वारा बताया गया कि यह तीन दिवसीय मेला में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम में हर्षलोक मंच के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कृषि हितकारी योजनाओं एवं अन्य कृषि की नई-नई तकनीकों की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में एडीएम ब्रजेश कुमार के अलावे कृषि विभाग के कई वैज्ञानिक, उप परियोजना निदेशक आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है