11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कागजात में कमी व सर्वर डाउन रहने से नहीं बन पा रहा फार्मर कार्ड, किसान निराश

शिविर से निराश लौटने वाले किसानों ने बताया कि हम लोगों का नाम सूची से गायब है

करपी. सरकार के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में फार्मर कार्ड बनाने का कार्य मिशन मोड में चल रहा है. राज्य सरकार के द्वारा इसकी निगरानी के लिए वरीय अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन विभिन्न कारणों से किसान शिविर से निराश होकर लौट रहे हैं. वैसे जिनके सभी कागजात सही हैं, उनका फार्मर कार्ड बन रहा है. हालांकि सर्वर नहीं रहने के कारण परेशानी जरूर उत्पन्न हो रही है.

किसानों ने बताया कि मालगुजारी रसीद ऑनलाइन कटवाने के बाद उसमें खेसरा संख्या शून्य लिख दिया गया है. इसी के साथ आधार कार्ड में मामूली गड़बड़ी होने पर कार्ड नहीं बन पा रहा है. इसके अतिरिक्त शिविर से निराश लौटने वाले किसानों ने बताया कि हम लोगों का नाम सूची से गायब है. शिविर में फार्मर कार्ड बनाने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ रही है लेकिन कार्ड बनने का सिलसिला विभिन्न कारणों से काफी धीमा चल रहा है. दर्जनों किसान निराश होकर लौट रहे हैं.

दूसरी सूची भी आयेगी

समस्याओं के संबंध में जब अंचल अधिकारी आलोक कुमार से पूछा गया, तो इन्होंने बताया कि सूची सरकार के द्वारा भेजी गई है. इस सूची में जिन लोगों का नाम नहीं है, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है. दूसरी सूची भी आएगी तथा किसानों का फार्मर कार्ड बनेगा. इसके अतिरिक्त जो सिस्टम बनाया गया है, उसमें थोड़ा सा भी मिसमैच होने पर कार्ड नहीं बन पा रहा है. इन तमाम समस्याओं की जानकारी से सरकार के वरीय पदाधिकारी को अवगत करवा दिया गया है. उनकी समस्याओं का समाधान करने की प्रक्रिया चल रही है. किसानों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है. किसान शिविर में जाएं तथा जिनके फार्मर कार्ड बन रहा है वह अपना फार्मर कार्ड बनवा लें जिनका विभिन्न कारणों से फार्मर कार्ड नहीं बन रहा है. भविष्य में उन कारणों को दूर कर फार्मर कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा. उधर अंचल अधिकारी ने रामपुर चाय समेत अन्य पंचायत में चल रहे फार्मर कार्ड निर्माण की प्रक्रिया का अवलोकन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel