10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : दाे अक्तूबर तक एलिमिनेट कर सभी सीटीयू को पोर्टल से करें क्लोज : डीएम

डीएम कुमार गौरव के निर्देश के आलोक में सेवा पर्व के आयोजन में नगर परिषद, अरवल के द्वारा स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छोत्सव के तहत 17 सितंबर से आगामी छठ पर्व दिनांक 29 अक्टूबर तक यह अभियान चलाया जा रहा है.

अरवल. डीएम कुमार गौरव के निर्देश के आलोक में सेवा पर्व के आयोजन में नगर परिषद, अरवल के द्वारा स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छोत्सव के तहत 17 सितंबर से आगामी छठ पर्व दिनांक 29 अक्टूबर तक यह अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सभी सीटीयू को 2 अक्टूबर तक एलिमिनेट करके पोर्टल से क्लोज किया जाना है. हर घर स्वच्छता, हर घर सुजलता कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर जल चौपाल का आयोजन कर जल संरक्षण एवं स्वच्छ जल उपयोग के संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के तहत हर घर स्वच्छता, हर घर सुजलता थीम पर पानी टंकी की साफ-सफाई कराया गया तथा पानी का उपयोग करने की जानकारी ग्रामीण जनता को दी गई. स्वास्थ्य विभाग के तहत स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सदर अस्पताल, सभी सामुदायिक एवं स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर महिलाओं, किशोरियों एवं बालिकाओं स्वास्थ्य संबंधी जांच की जा रही है. पोषण माह के तहत सभी ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर स्थानीय उत्पादों खिलौनों, पोषक खाद्य पदार्थों के उपयोग पर जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया गया. घरेलू एवं स्थानीय सामग्री से खिलौना निर्माण एवं स्थानीय व्यंजन का प्रर्दशन व अभ्यास के माध्यम से आईसीडीएस, जीविका एवं शिक्षा विभाग इत्यादि द्वारा प्रचार-प्रसार का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel