काको. काको थाने की पुलिस ने हाजीपुर महादलित टोला में छापेमारी कर आठ लीटर देसी शराब बरामद किया है. हालांकि पुलिस को देख शराब तस्कर भाग खड़ा हुआ. मामले मे थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पर्व के मद्देनजर हाजीपुर महादलित टोला में शराब बनाने एवं बेचने का धंधा किया जा रहा है. सूचना के बाद एक टीम गठन कर की गई छापेमारी में आठ लीटर शराब बरामद किया गया. हालांकि पुलिस को देख शराब तस्कर भाग निकला. उन्होंने बताया कि शराब तस्कर की पहचान कर ली गई है व उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जल्द ही शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं महेंदिया पुलिस ने रामपुर कोनी ग्राम से शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक रामपुर कोनी गांव का निवासी भरत कुमार बताया जाता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त युवक रामपुर कोनी ग्राम में हंगामा मचा रहा था, जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी जिसके बाद उसे ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

