मखदुमपुर. प्रखंड के दो विद्यालयों का डीएम अलंकृता पांडेय एवं डीइओ सरस्वती कुमारी ने निरीक्षण किया. सोमवार की शाम मामले की जानकारी देते हुए डीइओ ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय मठ भगवानपुर का डीएम के साथ निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि दोनों विद्यालयों में भवन निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमें संबंधित पदाधिकारी को जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यह निरीक्षण किया गया है. दोनों विद्यालयों में भवन निर्माण का कार्य चल रहा है और चुनाव से पहले हर हाल में निर्माण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया, ताकि चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कराया जा सके. मौके पर बीडीओ, बीइओ नरेंद्र कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

