जहानाबाद/करपी. पटना-गया रेलखंड के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बत्तीस भंवरिया पुल के समीप से बुधवार को एक युवक का शव बरामद किया गया है. बरामद शव की पहचान अरवल जिले के वंशी थाना क्षेत्र के मंगलबिगहा का रहने वाला नीरज कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की अहले सुबह आसपास के लोगों ने रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा देखा. इसके बाद इसकी जानकारी मुहल्लेवासियों को लगी, तो नगर थाने की पुलिस को सूचित किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गये. मृतक के परजनों को घटना के बारे में सूचना दी गयी. मृतक की पत्नी ने बताया कि फिलहाल वह नगर थाना क्षेत्र के देवरिया मुहल्ले में किराये के मकान में रहकर दारोगा परीक्षा कंपटीशन की तैयारी कर रहे थे. देर शाम घर से खाना खाने के बाद वह यह बोलकर घर से निकले थे कि कुछ देर में घूम कर आते हैं लेकिन 8 बजे के बाद उनके मोबाइल पर कॉल किया तो फोन रिसीव नहीं किया गया. सुबह में भी कई बार फोन किया, लेकिन उनका कुछ अता-पता नहीं चल पाया. इसी क्रम में काफी खोजबीन करने पर भी उनके संदर्भ में कोई जानकारी नहीं मिली तो एकाएक बुधवार को थाने से सूचना मिली, इसके बाद वह जहानाबाद पहुंचे तो देखा कि मृत अवस्था में पड़े हैं. पत्नी ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था. फिलहाल परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस मृतक का पोस्टमार्टम करा आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है.वंशी थाना क्षेत्र के मंगरबिगहा निवासी नीरज कुमार का शव जहानाबाद कोर्ट स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर बरामद किया गया. इसकी सूचना मिलते ही नीरज के परिजनों में हाहाकार मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है