20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train Accident: जहानाबाद में बड़ा रेल हादसा टला, अगर इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगती, फिर तो…

Bihar Train Accident: बड़ी खबर बिहार के जहानाबाद से सामने आई है जहां, बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. कड़ौना हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर फंस गया. जिसके बाद किसी तरह ट्रेन के चालक ने सूझबूझ दिखाई और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

Bihar Train Accident: बिहार के जहानाबाद से बड़ी खबर सामने आई है जहां, भीषण रेल हादसा होते-होते टल गया. जिले के पटना-गया रेलखंड पर हादसा होते-होते रह गया. बताया जा रहा है कि, इंटरसिटी एक्सप्रेस कड़ौना हॉल्ट के पास पहुंची. इस दौरान सीमेंट लदा एक ट्रैक्टर अवैध क्रॉसिंग के जरिए पटरी पार कर रहा था. लेकिन, ट्रैक्टर पर अधिक भार होने के कारण वह पटरी में ही बीच में फंस गया. आनन-फानन में ट्रेन के चालक ने इसे देखा और इमरजेंसी ब्रेक लगाई, जिसके बाद सभी ने राहत भरी सांस ली. बड़ा हादसा होने से बच गया. वहीं, घटना की सूचना स्टेशन मास्टर और आरपीएफ को दी गई.

जेसीबी की मदद से ट्रॉली को हटाया

सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर ट्रैक्टर का चालक इंजन लेकर फरार हो गया. वहीं, ट्रैक्टर की ट्रॉली को हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन अधिक वजन के कारण उसे हाथ से हटाया नहीं जा सका. लेकिन, बाद में जेसीबी बुलाया गया और ट्रॉली को हटाया गया. खबर की माने तो, करीब 45 मिनट तक इंटरसिटी एक्सप्रेस वहीं पर रूकी रही. तो वहीं, डाउन लाइन पर जा रही ट्रेन संख्या 63245 मेमू पैसेंजर को नदौल के पास नौ मिनट तक रोकना पड़ा. हालांकि, जेसीबी से ट्रैक्टर हटाने के बाद एक बार फिर सुचारू रूप से परिचालन शुरू कर दिया गया.

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

इधर, आरपीएफ ने ट्रॉली को जब्त कर लिया है. हालांकि, ट्रैक्टर चालक की पहचान के लिए उस पर अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर छानबीन की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर यह भी बात सामने आई है कि, पटना-गया रेल खंड पर 30 से अधिक अवैध क्रॉसिंग हैं, जहां इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. रेलवे प्रशासन की ओर से तो इसे बंद कर दिया जाता है लेकिन, स्थानीय लोग इसे खोल देते हैं, जिसके कारण अनहोनी को लेकर खतरा बना रहता है.

Also Read: Patna News: पटना के तारामंडल में बनेगा एस्ट्रो पार्क, बच्चे मॉडल के जरिए स्पेस और साइंस के बारे में जानेंगे

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel