जहानाबाद नगर. डीएम सह अध्यक्ष, जिला गंगा समिति, नमामि गंगे अलंकृता पांडेय के निर्देश पर नगर परिषद द्वारा जाफरगंज दरगाह नदी किनारे पुल के पास विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान के तहत नदी तट से कचरा व गंदगी हटाकर स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया गया. इस अवसर पर जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला गंगा समिति, नमामि गंगे अमित कुमार ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे नदी किनारे गंदगी एवं कचरा न फेंके तथा स्वच्छता बनाए रखने में सक्रिय सहयोग करें. कार्यक्रम में जिला गंगा समिति के सदस्य सह खनन निरीक्षक मिथलेश कुमार एवं वार्ड संख्या 20 के पार्षद भी शामिल हुए. उन्होंने आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि स्वच्छ एवं प्रदूषणमुक्त नदी ही हमारे पर्यावरण और स्वास्थ्य की आधारशिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

