सड़क पर की जा रही है पार्किंग राजाबाजार में बाजार समिति मोड़ के समीप टेंपो स्टैंड बन जाने के बावजूद अभी भी टेंपो चालक सड़क पर ही पार्किंग करते रहते हैं. रेलवे अंडरपास से पश्चिम साइड में यहां- वहां टेंपो चालक रोड चार्ट एवं सड़क पर ही टेंपो को पार्किंग कर रहे हैं. यही नहीं यात्रियों को बैठने के लिए सड़क पर ऑटो लगाकर सवारी को बैठे रहते हैं जिसकी वजह से जाम भी लग जाता है. टेंपो चालकों द्वारा की जा रही अवैध पार्किंग का खामियाजा पैदल चलने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. रेलवे अंडरपास से पश्चिम साइड में यहां वहां टेंपो चालक बेहतर करीब ढंग से टेंपो को पार्किंग कर सवारी को बैठे रहते हैं जिसकी वजह से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. मजबूरी में लोग रोड के दक्षिण साइड में बने हुए नाला के ढक्कन के सहारे आते जाते हैं. टेंपो चालकों द्वारा की जा रही अवैध पार्किंग के कारण स्थानीय दुकानदारों को भी परेशानी होती है. कई ऐसे किराना दुकानदार है जिनके आगे टेंपो चालक पार्किंग किए रहते हैं जिसकी वजह से दुकानदार के यहां ग्राहक आने से भड़क जाते हैं. टेंपो चला को द्वारा की जा रही अवैध पार्किंग से स्थानीय दुकानदारों में भी नाराजगी व्याप्त है.
क्या कहते हैं अधिकारी
राजाबाजार में टेंपो स्टैंड का निर्माण कर दिया गया है. इसके बावजूद भी टेंपो चालक रोड पर ही पार्किंग कर रहे हैं तो इसके खिलाफ अभियान चलाया जायेगा, जो भी अवैध पार्किंग में पकड़े जायेंगे, उन पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. दीनानाथ सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, जहानाबाद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

