10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : शराब के नशे में पत्नी के साथ की मारपीट

थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में शराब के नशे में धुत पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है.

काको. थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में शराब के नशे में धुत पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार सैदपुर निवासी सोनू पासवान लगातार शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट किया करता था. सोमवार की रात भी उसने शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट की तंग आकर पीड़िता ने काको थाना को इसकी सूचना दी. मामले मे थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया जहां मेडिकल जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई इसके बाद उसके विरुद्ध मारपीट एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पौधारोपण कर पर्यावरण का दिया गया संदेश

जहानाबाद नगर. सेवा पर्व के 7वें दिन समाहरणालय प्रांगण में जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला नजीर के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण, जलवायु संतुलन व स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए आम जन को पौधारोपण अभियान से व्यापक रुप से जुड़ने का आह्वान किया. जिलेभर में राष्ट्रव्यापी ‘एक पेड़ मां के नाम’ वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत हो चुकी है. अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में बड़े पैमाने पर पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित कर आज 500 पौधारोपण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel