वंशी. वंशी थाना क्षेत्र के कोचहसा टोला गुलाबगंज निवासी युवक बिट्टू कुमार दास को गुरुवार को खेत में काम करने के दौरान विषैले सर्प ने डंस लिया. परिजनों ने तत्काल उसे सदर अस्पताल अरवल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिट्टू कुमार गांव के बधार में धान रोपने के लिए खेत में आरी से मिट्टी काट रहा था। इसी दौरान आरी चूहे के बिल में घुस गयी, जिसमें सर्प पहले से मौजूद था. बताया जाता है कि कुदाल लगने से सर्प की पूंछ कट गयी और पानी भरे खेत में युवक को दिखायी नहीं पड़ा। घायल सर्प ने अचानक बाहर निकलकर युवक को डंस लिया. सर्पदंश का अहसास होते ही युवक ने इसकी जानकारी अपने पिता कृष्णा दास को दी. मौके पर ग्रामीण जुट गए और सर्प को मार डाला. इसके बाद युवक को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों को सांप की जानकारी दी गयी. प्राथमिक इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

