जहानाबाद.
होलिका दहन के दिन गुरुवार को जिले के विभिन्न भागों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर सेरथुआ गांव के निकट दो बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान अभी नहीं हो सकी है. जबकि दो अन्य युवक घायल हो गय हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्ती दल के द्वारा इन सभी को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत्यु घोषित कर दिया. घायलों में तीताईबिगहा निवासी भोला उर्फ धीरज साहित्य एक अन्य युवक शामिल है. इधर जहानाबाद- शकुराबाद पथ पर चगोड़ी गांव के निकट दो बाइक के बीच हुई टक्कर में गौरवपूर्ण निवासी चुन्नू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, इसकी स्थिति नाजुक है. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चुन्नू को पीएमसीएच रेफर किया गया है. जबकि इस दुर्घटना में से सांभा निवासी अभिषेक कुमार और शिवम कुमार घायल हैं. जहानाबाद- एकंगरसराय एनएच 110 पर हाजीपुर के निकट बाइक और ऑटो के टक्कर में बरबट्टा निवासी राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. यह बाइक से जहानाबाद से अपने घर लौट रहा था, तभी ऑटो ने हाजीपुर के निकट उसे टक्कर मार दी. इसी पर सुखदेवबिगहा के समीप बाइक के धक्के से नीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, यह सड़क पार कर रहा था. अन्य दुर्घटनाओं में सौरव कुमार, राहुल कुमार, अरुण कुमार, पंकज कुमार, कुंदन कुमार आदि लोग घायल हो गये. इन सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है