जहानाबाद/मखदुमपुर . बलवापर गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में मोरहर नदी में डूबने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव निवासी शैलेश मांझी के रूप में हुई है. बताया गया कि शैलेश मांझी गांव के दक्षिणी छोर पर नदी किनारे गया था. इस दौरान वह नहाने के लिए नदी में उतरा, लेकिन फिसलन की वजह से असंतुलित होकर गहरे पानी में चला गया. इन दिनों नदी में पानी का स्तर काफी बढ़ा हुआ है, जिसके कारण वह संभल नहीं सका और डूब गया. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की मदद से गोताखोरों ने नदी में तलाशी शुरू की. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका. सूचना मिलने पर कल्पा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक शैलेश मांझी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर फैल गयी है. वहीं मखदुमपुर में बुधवार के दोपहर टेहटा थाना क्षेत्र के सेरथुआ गांव स्थित दरधा नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक किशोर प्रवीण कुमार का छह वर्षीय पुत्र भूरा कुमार बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार सेरथुआ गांव के किशोर भूरा नदी किनारे शौच करने गया था और पानी छूने के दौरान नदी के गहरे पानी में चल गया जिससे वह पानी में डूब गया. वहीं परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद ले गये, जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची टेहटा थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. वहीं घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

